Add To collaction

इन लव विथ बिलियनेयर( कॉन्ट्रैक्ट मैरिज ) (भाग-6)


हे ! भगवान
अवनी देख सुबह के  9 बज गए 🙄आज हम लेट हो गए  , टोनी अंकल  बहुत सुनाने वाले है चल जल्दी उठ जा मेरी मां 
अवनी हड़बड़ा कर उठती है और बिस्तर से गिर जाती है ।

अवनी - आह मेरी कमर तो गई आज...😬
तभी अवनी घड़ी में समय देखती तो कहती है झूठी - मक्कार 6 बजे रहे है अभी ...इतनी जल्दी क्यों जगाया 🙄खुद तो पूरी रात मजे से सोई  मुझे लात मार- मार के , अगली बार से तू मेरे कमरे में नहीं सोएगी ।
खुशी - सोऊंगी तो यही पागल.... चल अब जल्दी तैयार हो जा बहुत सारा काम है ।
अवनी -  मुझे उठा तो दे फिर काम करेंगे ।
खुशी - हां ठीक है पहले मेरी बात सुन आज तुझे 10 इंटरव्यू के लिए जाना है ।
अवनी - क्या मतलब  ? कैसा इंटरव्यू ?
खुशी - डायमंड कंपनी को एक सेक्रेटरी की जरूरत है तो तू जा रही वहां इंटरव्यू के लिए  , तुम्हारा सारे डॉक्यूमेंट  तैयार है , बस तुझे तैयार करना रह गया है  अब जल्दी चल । फिर खुशी अवनी का हाथ पकड़ कर उठा देती है ।
अवनी - मैं नहीं जा रही , तुझे पता है ना वो किसकी कंपनी है ,
खुशी - हां पता है पर हमे तो बस नौकरी से मतलब है ना रे ! 
चल अब मैं ज्यादा नहीं समझा सकती मेरा छोटा सा दिमाग कही फट गया तो ।
अवनी जोर जोर से हंसने लगती है 😂फिर कहती  ठीक है चली जाती हूं और हां तैयार में खुद होंगी।
खुशी - ठीक है फिर ।
खुशी वहां से मुस्कुराती हुई चली जाती है । अवनी खुद से बोलती है वाह मुस्कुरा तो ऐसे रही जैसे प्रिंस चार्मिंग मिल गया हो 😂।
थोड़ी देर बाद अवनी तैयार होकर नीचे आती है , खुशी उसे देखते ही कहती है तेरे सारे कपड़े जल गए है क्या जो ये झोला छाप पहन कर आई है 🙄तुझे ऐसे देखेंगे तो पक्का कंपनी के बाहर से ही उठा कर फ़ेंक देंगे ।
अवनी गुस्से से ,
अवनी - 😡किसकी इतनी हिम्मत हैं जो मुझे छूए
खुशी - आहा ! ठीक है चल अब मै बताऊंगी क्या पहेनना है
अवनी और खुशी कमरे में जाते हैं, खुशी  उसके अलमारी के सारे कपड़े बाहर निकाल बेड पर फेंक देती है ।
अवनी - अरे अरे ये मेरे सारे कपड़े क्यों फै.....
खुशी - चूप बिल्कुल😶 कुछ नहीं बोलना अब , 
फिर खुशी एक ड्रेस लेती है और कहती है वाह कितनी खूबसूरत हैं ये ड्रेस.. पता नहीं किसके लिए रखा था , यही पहेनना है तुझे अब।
अवनी - अरे  इंटरव्यू के लिए जा रहीं.. पार्टी में नहीं 
खुशी - तू यही पहन रही और मै जा रही किचन में... तू तैयार होकर अा जा बस... अब लेट हो रहा है ।
अवनी - ठीक है ।
थोड़ी देर बाद जब अवनी रूम से बाहर आती है तो खुशी उसे देखते ही कहती है ओह माई गोड 😍क्या लग रही है यार तू  , आज के बाद से ये ड्रेस मेरी ।



अवनी - ही ही 😁
खुशी - थोड़ा मेकअप कर ले तो और भी अच्छी लगेगी 
अवनी - नहीं नहीं बस हो गया अब तुम चलो ।
खुशी - बस लिप बाम लगा ले  पिंक वाला फिर चलते है ।
अवनी बोलती  ठीक है जल्दी करो फिर , खुशी लिप बाम लगा देती है , दोनों एक साथ घर से बाहर आती है  और तभी खुशी रोड के पास रुक जाती है 
अवनी - क्या हुआ यहां क्यों रुक गई जाना नहीं क्या ?
खुशी - जाना है ना तू कंपनी जा  मै रेस्टोरेंट चल बाय 👋।
अवनी - अरे रुको .....
तबतक खुशी वहां से हंसते हुए निकल जाती है , अवनी बोलती है आज घर अा फिर बताती हू तुझे , इतना कहकर वो भी बस से कंपनी के लिए निकल जाती है ।

*************

दूसरी तरफ जब सभी लोग  सुबह 7 बजे कंपनी का गेट खोलते हैं तो शॉक हो जाते है .........
वो लोग सामने देखते है कि आनंद सर सोफे पर आकर बैठे है ।
मिस्टर सिंह - आनंद सर आप !
आनंद - गुड मॉर्निंग मिस्टर सिंह कैसे है आप ?
मिस्टर सिंह - सर आज सूरज सही दिशा में तो निकला है ना  ?  आप आज इतनी सुबह - सुबह ऑफिस में ? आपकी तबियत ठीक है ना ? मै अभी ऋषभ सर को फोन करता हूं आप ठीक नहीं है ।
आनंद - अरे अरे आप लोग ऐसे क्यों रिएक्ट कर रहे जैसे मै पहेली बार कंपनी में आया हूं 🙄
मिस्टर सिंह - सर कंपनी में तो आप हमेशा आते है पर आज 
पहेली बार सुबह आए है इसलिए .....
आनंद - आह ! ठीक है ..ये मेरी भी कंपनी है इसलिए मेरी भी तो ज़िम्मेदारी बनती है कि मै समय पर आऊ ताकि लोग मुझसे कुछ सीखे... है ना मिस्टर सिंह ?
तभी पीछे से किसी की जोर - जोर से हंसने की आवाज़ आती 😁😂आनंद देखता है कि वो कोई और नहीं बल्कि इस कंपनी का मालिक ऋषभ कश्यप है , आनंद गुस्से मै बोलता हैं....
आनंद - हंस लो भाई हंस लो 🙄वैसे भी देख रहा हूं आज कल कुछ ज्यादा ही हंस रहे हो ।
ऋषभ -  ऐसी बाते करोगे तो हंसी तो आएगी ही ना , अब चलो मेरे केबिन में बहुत काम है ।
आनंद - आह 😰भाई मेरा पेट ।
ऋषभ - अरे क्या हूं तुम्हारे पेट को .....
आनंद - बहुत दर्द हो रहा है आह मुझसे तो खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा ।
आनंद और तेज - तेज  चिल्लाने लगता है जिससे ऑफिस का सारा स्टाफ इकट्ठा हो जाता है , सब आपस में खूसुर - फूसुर करने लगते है तभी ऋषभ एक बार चुप बोलता है और सब शांत हो जाते है ।

ऋषभ - तुम ठीक तो हो ?
आनंद कुछ नहीं बोलता है जिससे ऋषभ परेशान हो जाता है , मिस्टर सिंह की मदद से वो आनंद को कार में बिठा कर हॉस्पिटल ले जाता है वहा डॉक्टर उसे वार्ड में ले जाता है और दरवाजा बंद कर देता है फिर डाक्टर बोलता है सर  आपका काम हो गया , अब आप उठ सकते है ।
आनंद - ओह थैंक्यू सो मच डॉक्टर 🙂मेरी मदद करने के लिए । 
डॉक्टर बोलता है ठीक है सर आप रेस्ट करिए मुझे पता है बाहर क्या बोलना है , जैसे ही डॉक्टर बाहर आता है ऋषभ भागकर उसके पास जाता है और पूछता है आनंद कैसा है ? क्या हुआ है उसे ?
डॉक्टर - आनंद बिल्कुल ठीक है ,  वो बस फूड प्वाइजनिंग हुआ था.. अब ठीक है और सो रहे , आप उन्हे 9:30 बजे तक घर ले जा सकते है ।
इतना कहकर डॉक्टर वहां से चला जाता है ।

ऋषभ को ये थोड़ा अजीब लगता है पर वो कुछ नहीं कहता है ।
अंदर आनंद मजे से 9:30 बजे तक का अलार्म लगा कर सो जाता है ।
9:30 बजे जब अलार्म बजता है तो वो घबराकर उठ जाता है और दरवाजा खोल कर ऋषभ को बोलता है भाई हम लेट हो  गए जल्दी चलिए आज इंटरव्यू भी तो है ।
ऋषभ - नहीं नहीं तुम आराम करो आज इंटरव्यू नहीं होगा, 
आनंद - आज ही होगा और मै बिल्कुल ठीक हूं देखो ।
इतना कहकर आनंद हॉस्पिटल से निकलकर कार में बैठ जाता है  , थोड़ी देर बाद ऋषभ भी आ जाता है और कार स्टार्ट कर वहा से निकल जाता है कंपनी के लिए , पूरे रास्ते आनंद बाते करता रहता है पर ऋषभ उसका कोई जवाब नहीं देता है ।

वहीं दूसरी तरफ अवनी बस से कंपनी के सामने पहुंच जाती है , बस से उतर कर कंपनी की ओर देखती  ही और  बोलती है वाह लकी होंगे वो लोग जिन्हें इस कंपनी में काम मिल जाए 




इतना कहकर वो अंदर चली जाती है । और अंदर जाकर रिसेप्शन से पता करती है कि कहा जाना है । वहीं थोड़ी देर बाद आनंद भी ऋषभ के साथ आ जाता है वो देखता है कि अवनी लिफ्ट की तरफ जा रही वह थोड़ा परेशान हो जाता पर उसी टाइम खुश भी  हो जाता है कि जिस लिफ्ट की तरफ अवनी जा रही होती है वो लोगो से भर जाती है । अब अवनी वहीं खड़े होकर वेट करने लगती है तभी आनंद भाई आता हूं कहकर अवनी के पास चला जाता है ।
आनंद - हाय भाभी कैसी है ? क्या हुआ आप यहां आज। हमारी कंपनी में क्यों ?
अवनी - मुझे भाभी बोलना बंद करो और बस सेक्रेटरी के जॉब के लिए आई हूं ।
आनंद - ओह तो फिर जाइए ना ,
अवनी -  अरे लिफ्ट फूल हो गई थी इसलिए दूसरी आने का वेट कर रही ।
आनंद - ओह इतनी दिक्कत है चलिए ऊपर भी एक लिफ्ट है आप वहा से चले जाइए ।
फिर आनंद अवनी को सीढ़ियों के रास्ते लिफ्ट के पास ले जाता है और कहता है ये सीधे वहां पहुंच जाएगी जहा इंटरव्यू होगा । 


उसी समय आनंद  जब ऋषभ को आते  हुए देखता है तो अवनी को बातो में लगा लेता है , इसलिए  अवनी की नजर ऋषभ पर नहीं जाती है और वो आनंद को थैंक्स बोलकर लिफ्ट मे चली जाती है और पीछे से ऋषभ भी ।

आनंद - चलो हो गया काम 😃
मिस्टर सिंह - सर ये आपने क्या कर दिया🙄 आपको पता है ना ये लिफ्ट  सिर्फ  सर और आप यूज कर सकते है ,
आनंद - ओह हो मिस्टर सिंह बात ये है कि वो मैम सेक्रेटरी की जॉब के लिए आई है और नीचे वाली लिफ्ट फूल थी तो मै उन्हे यहां लेकर आया ताकि वो आराम से पहुंच जाए , अब आप तो जानते ही है कि ये हमारा फर्ज है सबकी हेल्प करना 😁।
मिस्टर सिंह - ओह ओके सर सही किया आपने ।
आनंद वहां से हंसता हुए चला जाता है 🤣।


अंदर लिफ्ट में अवनी और ऋषभ दोनों कोने - कोने में खड़े होते है  , अचानक से लिफ्ट तेजी से बीच में ही रुक जाता  है जिसके कारण अवनी गिरने वाली होती है तभी ऋषभ उसका हाथ पकड़ लेता है ।
अवनी - थैंक्यू "सॉरी"
ऋषभ उसे कोई जवाब नहीं देता है , लिफ्ट फिर शुरू हो जाती है ।
अवनी - वाह इतनी बड़ी कंपनी है और ये खट्टारा लिफ्ट  तुम तो यहां पहले से काम करते होगे , दिक्कत नहीं होती क्या बार - बार ऐसे बेकार लिफ्ट से जाने में , कभी  शिकायत किया है अपने बॉस से  ? या डरते हो की कहीं कंपनी से ना निकल दे ?
ऋषभ अवनी को एक बार मुड़ कर देखता है पर कुछ कहता नहीं है । इससे पहले अवनी कुछ कहे लिफ्ट का डोर खुल जाता है और ऋषभ वहां से निकल कर सीधे सामने ऑफिस में चला जाता है ।
अवनी - कैसे - कैसे नमूने मिल रहे है आज 🙄

ये कहकर अवनी भी लिफ्ट से बाहर आ जाती  है , वहां देखती है कि बहुत सारी लड़कियां है जो इंटरव्यू देने आई है , अवनी भी सामने खाली सोफे पर जाकर बैठ जाती  है और इंतेज़ार करती है अपने बारी का , थोड़ी देर बाद एक लड़की को बुलाते है  , वो ५ मिनट बाद ही अंदर से रोते हुए निकल कर आती है  उसे ऐसे रोते हुए देखकर अवनी पूछती है तो वो बिना जवाब दिए वहां से निकल जाती है । धीरे धीरे ३-४ लड़कियों को और बुलाया जाता है वो भी ऐसे ही निकल कर आती है , इस तरह सभी की हालत देखते हुए  अवनी थोड़ी परेशान है जाती है तभी उसका नाम बोला जाता है , अवनी अपना डॉक्यूमेंट लेकर ऑफिस का दरवाजा खोलती है तो अवनी के होश उड़ जाते है क्योकी सामने वहीं आदमी बैठा होता है जिससे इतनी देर से अवनी इस कंपनी और उसके बॉस की बेइजती कर रही थी ।

अवनी खुद से बोलती हैं ( वाह बेटा वाह क्या काम किया है तूने अब तो तुझे सेक्रेटरी क्या चपरासी कि नौकरी भी नहीं मिलेगी । इससे पहले ज्यादा कुछ हो जाए निकल लो)

इतना कहकर जैसे ही अवनी वापस मुड़ने लगती है तभी मिस्टर अनंत जो वहा ही बैठे होते है बोलते है मिस अवनी आप आ सकती है । अवनी भी जी सर कहकर आ जाती है और सामने चेयर पर बैठ जाती है। 
मिस्टर अनंत- सो मिस अवनी आप अपने डॉक्यूमेंट दिखाइए,
अवनी - जी सर 
मिस्टर अनंत डॉक्यूमेंट लेते है और देखने के बाद कहते है बहुत अच्छा ☺️आप को सेक्रेटरी की नौकरी मिल जाएगी पर हमारी एक शर्त है,
अवनी -  शर्त 🤔कैसी शर्त ?
मिस्टर अनंत- आपको शर्त हमारे वकील बताएंगे।
फिर वकील अवनी के साइड में  आकर खड़ा हो जाता है और  अवनी को एक पेपर देता है 
अवनी - "कॉन्ट्रैक्ट मैरिज" क्या मतलब ??
वकील - मतलब ये है कि आपको ऋषभ सर से एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करना होगा जिसका शर्त ये की आपको सर के खानदान को एक वारिश देना होगा , उसके बदले आपको मुंह मांगी रकम कभी भी मिल जाएगी और हां वारिश देने के बाद ये कॉन्ट्रैक्ट मैरिज ख़तम हो जाएगा और बाद में सेक्रेटर की नौकरी आपको मिल ..........
तभी अवनी पेपर को गुस्से में फाड़ देती है और ऋषभ के मुंह पर फ़ेंक देती है और कहती है ........

अवनी - भाड़ में जाओ तुम और तुम्हारी नौकरी 😡ये कॉन्ट्रैक्ट मैरिज किसी ओर से जाकर करना और मै कोई बच्चा  देने वाली मशीन नहीं हूं......

अवनी इतना कहकर अपना डॉक्यूमेंट लेती है तभी दरवाजे पर आनंद मिल जाता है वो भाभी बोलता है पर अवनी गुस्से में देखकर चली जाती है ।आनंद भागते हुए अंदर आता है ....
आनंद - भाई क्या हुआ अवनी भा...मतलब ये मैम इतने गुस्से में क्यों है ? ये जॉब कर रही है क्या यहां ??
ऋषभ - नहीं 
आनंद 🙄आंखे टेढ़ी करता है और कहता है भाई आपका कुछ नहीं हो सकता , ये कहकर आनंद वहा से चला जाता है ।
अनंत जी - देखा कितनी घमंडी लड़की थी , अच्छा हुआ इसने हां नहीं बोला ,  ऐसी लड़की तो मेरे घर की बहू नहीं बन सकती ।
ऋषभ - मुझे पसंद है ।
अनंत जी - क्या मतलब ? इसने तुम्हे ना बोल दिया है ।
ऋषभ - मुझे पता है डैड ।
ऋषभ ये कहकर मुस्कुराते हुए वहा से चला जाता है.....

××××××××××××××××××


   31
10 Comments

Arman

29-Jan-2022 05:57 PM

Bahut badhiya

Reply

देविका रॉय

24-Jan-2022 07:04 PM

🤣🤣🤣🤣🤣 very good story

Reply

Inayat

14-Jan-2022 03:53 PM

ये, ऋषभ क्या चाहता है कांट्रेक्ट मैरिज, वो भी चाइल्ड के लिए। ये आजकल की जनरेशन भी ने अलग अलग अजूबे जैसी सोच रखती है। नाइस स्टोरी आपकी।

Reply